Kevin Pietersen Funny Tiktok Video goes Viral on Social Media, Watch Video. Kevin Pietersen have taken it upon themselves to keep their fans across the globe entertained through various means, including their TikTok videos. Former England cricketer Kevin Pietersen on Thursday took to Instagram and posted a trick video.
केविन पीटरसन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार टिकटॉक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पीटरसन एक जादू दिखा रहे हैं, जो हैरान करने वाला है। पीटरसन सीढ़ियों के पास खड़े होते हैं और उनका सिर अचानक से धड़ से अलग होकर सीढ़ियों की ग्रिल पर रेंगने लगता है। पीटरसन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.पीटरसन का ये वीडियो काफी मजेदार है और फैन्स इसे काफी पंसद भी कर रहे हैं।
#KevinPietersen #KevinPietersenVideo #TikTokVideo